कांटे की टक्कर में ताज के सिर सजा ताज

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीएमयू क्रिकेट चैंपियनशिप में 20-20 के लीग मैच में जीएस इलेवन को तीन रनों से हराया

ख़ास बातें
शोएब ने खेली 30 रनों की आतिशी पारी
-मैन ऑफ दा मैच का खिताब भी शोएब को
-पीयूष कुमार की 30 रनों की सूझबूझ भरी पारी भी न दिला सकी जीत
-हिल्टन के हिमाचल ने खेली अर्द्धशतकीय
पारी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड पर टीएमयू क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन पहला मुकाबला ताज क्रिकेट क्लब बनाम जीएस स्पोर्ट्स इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें ताज क्रिकेट क्लब ने 03 रनों से जीत हासिल की। ताज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिद्वन्दी टीम को 123 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएस स्पोर्ट इलेवन 119 रन ही बना सकी और ताज क्रिकेट क्लब ने शानदार जीत दर्ज की। ताज क्रिकेट क्लब के शोएब अहमद ने 30 रनों की फर्राटे दार बल्लेबाजी की तो दूसरे छोर से मोहम्मद आरिफ में 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शोएब अहमद रहे। जीएस स्पोर्ट्स इलेवन की तरफ से रोमियो सिंह और दिव्यांशु सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जीएस स्पोर्ट्स इलेवन की तरफ से पीयूष कुमार ने 38 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। आखिरी समय में ताज क्रिकेट क्लब के कप्तान की चपल कप्तानी से टीम को विजयी बनाया। ताज क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान उजैर, सऊद और अजीम ने दो-दो विकेट चटकाए।

आर्यन स्कूल जोया में दूसरा मैच हिल्टन क्रिकेट एकेडमी और गजरौला क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें हिल्टन क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर एक बड़ा लक्ष्य दिया। हिल्टन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हिमाचल यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को 55 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही साथ अहमद रजा ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर गजरौला क्रिकेट एकेडमी के श्रेष्ठ त्यागी ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हिल्टन क्रिकेट एकेडमी की ओर से दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गजरौला क्रिकेट एकेडमी सिर्फ 159 रन ही बना पाई, जिसमें उनके कप्तान प्रशांत ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। साथ ही साथ उन्हीं की टीम के इमरान ने 35 रनों का योगदान दिया। इस मैच में हिल्टन क्रिकेट एकेडमी के दीपांशु भारती ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। सामने वाली टीम को धूल चटाने के लिए दीपांशु भरती को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। एंपायर की भूमिका में श्री निश्चल और श्री अंकुर लिट्ट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!