देश को अक्टूबर तक मिलेगी 10 लेन के एक्सप्रेसवे की सौगात

काफी लंबे समय से प्रतीक्षित मैसूर-बेंगलुरु हाईवे को 10 लेन का बनाने का कार्य अक्टूबर तक पूरा हो जायेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यात्रियों की मांग पर मैसूर-बेंगलुरु हाईवे को दशहरा उत्सव से पहले अक्टूबर में तैयार कर दिया जाएगा।
गडकरी ने कहा कि इस अत्याधुनिक परियोजना में 8 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 प्रमुख पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, 4 आरओबी और 5 बाईपास जैसी कई संरचनाएं हैं। जो यातायात की भीड़ को कम करेंगी और प्रदूषण को काफी कम करेंगी मंत्री गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 275 का बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड 117 किमी लंबा है और इसे 8,350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले यात्रा में जो समय 3 घंटे का समय लगता था, वह घटकर मात्र 75 मिनट हो जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सितंबर 2014 में इस परियोजना को मंजूरी दी थी और नितिन गडकरी ने 24 मार्च, 2018 को इसकी आधारशिला रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!