आबादी में पलटा तेल टैंकर, लोगों ने लूटा हज़ारों लीटर तेल

त्रिलोक चन्द्र भट्ट

हरिद्वार- दिल्ली हाईवे पर तेल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। यहां आसपास रहने वाले लोगों द्वारा सड़क पर बह रहे फ्री के तेल की जम कर लूट की गई। घटना स्थल से सटे व्यवसायिक और आबादी क्षेत्र पर खतरे की आशंका को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत लोगों की आवाजाही और वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई। हरिद्वार से हाइवे की ओर चला डीजल से भरा यह टैंकर देर रात करीब 11 बजे दिल्ली हाइवे पर होटल गैंगेज रिवेरा के पास सर्विस लेन के आरंभ में फ्लाईओवर आरंभ होने से पहले ही डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गया था।
हाइवे पर जैसे ही टैंकर पलटा उसमें से तेल कि रिसाव होने लगा। ऑयल टैंकर की बॉडी फटने से सर्विस लेन पर भी तेज बहने लगा। तेल टैंकर के साथ जा रहे कर्मचारियों ने तेल को दूसरे ड्रामों में इकट्ठा करने का प्रयास भी किया लेकिन वे तेल की बर्बादी को नहीं रोक सके। गनीमत रही कि टैंकर पलटने के बाद तेल ने आग नहीं पकड़ी अन्यथा वहां बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना स्थल के आसपास कई नामी होटल और आबादी क्षेत्र है। इससे वहां खतरा पैदा हो गया था।
सड़क पर बह रहा तेल आग न पकड़े इसलिये फायर ब्रिगेड ने उस फर पानी की बौछार की। इससे पूर्व जैसे ही डीजल से भरा टैंकर पलटा उसके आसपास रहने वाले लोग हाथों में बाल्टियां और खाली डब्बे लेकर घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक तक यहाँ फ्री के तेल की लूट चलती रही। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवाजाही को रोक कर उटनास्थल से भीड़ को हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!