यूनेस्को ने तेलंगाना के रुद्रेश्वर मंदिर को विश्व धरोहर घोषित किया

भारत के विश्व धरोहर स्थल Part - 2 - YouTube

16:13भारत के विश्व धरोहर

यूनेस्को ने भगवान शिव को समर्पित तेलंगाना के ऐतिहासिक रुद्रेश्वर मंदिर को विश्व धरोहर घोषित किया है। मुलुगू जिले के पालमपेट में स्थित इस मंदिर को रामप्पा नाम से भी जाना जाता है। जो इसके शिल्पकार के नाम पर है उन्होंने 40 साल तक मंदिर के लिए काम किया था। मंदिर के अधिष्ठाता देवता रामलिंगेश्वर स्वामी हैं। रेचारला रुद्र ने 1213 ईस्वी में काकतीय साम्राज्य के शासनकाल के दौरान यह मंदिर बनवाया था। रेचारला रुद्र काकतीय राजा गणपति देव के एक सेनापति थे।
काकतियों के मंदिर परिसरों की विशिष्ट शैली, तकनीक और सजावट काकतीया मूर्तिकला के प्रभाव को प्रदर्शित करती हैं। रामप्पा मंदिर इसकी अभिव्यक्ति है और काकतियों की रचनात्मक प्रतिभा का प्रमाण प्रस्तुत करती है। मंदिर 6 फुट ऊंचे तारे जैसे मंच पर खड़ा है, जिसमें दीवारों, स्तंभों और छतों पर जटिल नक्काशी से सजावट की गई है, जो काकतिया मूर्तिकारों के अद्वितीय कौशल को प्रमाणित करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि उत्कृष्ट! सभी को बधाई, खासकर तेलंगाना की जनता को। प्रतिष्ठित रामप्पा मंदिर महान काकतीय राजवंश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है। मैं आप सभी से इस शानदार मंदिर के परिसर में जाने और इसकी भव्यता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का आग्रह करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!