कुमाऊँ में पहाड़ चढ़ेगी ट्रेन, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का फाइनल सर्वे शुरू

एक सदी से भी अधिक पुरानी मांग होगी पूरी, 154.58 कि0मी0 होगा रेलवे ट्रेक

रेल मंत्रालय ने टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉडगेज रेललाइन के फाइनल सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसकी जिम्मेदारी नोएडा की कार्यदायी संस्था इरकान इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड को दी गई है। टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर की लोकेशन देखी और रेल मार्ग के प्रस्तावित अनुरेखण (नक्शे) को चस्पा कर सर्वे की शुरुआत की। इस परियोजना में करीब 154.58 किमी लंबे रेल मार्ग का 80 प्रतिशत हिस्सा टनल में निर्मित होना है, जिसके लिए लोकेशन सर्वे शुरू किया जा रहा है।

Nod to Tanakpur-Bageshwar rail line welcomed - Railway Enquiry


गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने तीन माह पूर्व टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण को मंजूरी दी है। इसके फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 28.95 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया गया है। इसे लेकर पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार से मुलाकात भी की थी। इस रेल लाइन के बनने से चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में विकास के अवसर बढ़ेंगे। पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।
अब टनकपुर में कार्यदायी संस्था ने पीडब्ल्यूडी के सहयोग से सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। बीते मंगलवार को कार्यदायी संस्था के जूलॉजिकल व एलाइंमेंटस के इंजीनियरों ने टनकपुर पहुंच करसर्वे का काम शुरू कर दिया। यह रेल लाइन शारदा नदी के किनारे होते हुए बागेश्वर तक जाएगी। जिसमें पूर्णागिरि के ठुलीगाड़ क्षेत्र से 80 प्रतिशत टनल बनाए जाएंगे। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की मांग एक सदी पुरानी है। अंग्रेजी हुकूमत ने वर्ष 1911-12 में पहली बार इस रेल लाइन निर्माण का सर्वे शुरू किया था, लेकिन ये पूरा नहीं हो सका। आजादी के बाद वर्ष 2006-07 में रेल मंत्रालय ने इस रेल लाइन का प्रारंभिक सर्वे कराया था। वर्ष 2015-16 में सरकार ने इस परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया। वर्ष 2019-20 में अंतिम सर्वे के बाद अब अंतिम लोकेशन सर्वे किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!