स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक बरामद की है। पुलिस ने रविवार को दो आरोपी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिए। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस रविवार को पीरबाबा कालोनी से आगे नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को रोककर जब उनकी तलाश ली तो उनके पास से 38.75 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने मोहित पाठक पुत्र गंगाधर पाठक निवासी सोनाली पुरम,लोकेश सिंह यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी मोहनपुरा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।