उत्तराखण्ड : निर्माणाधीन रेलवे सुरंग में विस्फोटों से गांव पर संकट। 19 परिवारों ने घर छोड़ दूसरे स्थानों पर ली शरण

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन सुरंगों के निर्माण के लिए किये जा रहे विस्टाफोटों के कारण रुद्रप्रयाग जिले में रानीगढ़ पट्टी के मरोड़ा गांव के अस्तित्व पर संकट आ गया है। विस्फोटों से इस गांव के घर मकानों और गौशालाओं के साथ ही आंगन और खेतों में भी बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी हैं। अनहोनी की आशंका के चलते 40 परिवारों वाले इस गांव के 19 परिवारों ने अपने घर छोड़ कर दूसरी जगह शरण ली है। जबकि शेष बचे 21 परिवार भी गांव से पलायन की तैयारी में हैं। भयभीत पशुपालक अपने मवेशियों, गाय,भैंस, बैल, बकरियों को औने.पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। मरोड़ा में बिगड़ते हालात के बीच जिला प्रशासन ने रेल विका निगम लि0 को ग्रामीणों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर बसाने के लिए कार्रवाई अमल में लाने को कहा है। साथ ही अन्यत्र शरण ले रहे परिवारों का किराया भुगतान के निर्देश भी दिए गए हैं।
आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद 11 गांवों से होकर रेल लाइन गुजर रही है। इन दिनों सभी क्षेत्रों में निर्माण कार्य जोरों पर है, लेकिन रेल लाइन निर्माण के लिए जिस तरह से विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है, उससे गांवों को नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!