पुलिस परिवार की महिलाओं को मिल रहा रोजगार, बन रही आत्मनिर्भर

➡️ पुलिस लाइन हरिद्वार में उपवा के बैनर तले शुरू किया गया अचार बनाने का लघु उद्योग

     उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन एवं उपवा हरिद्वार की जिलाध्यक्ष लता रावत की प्रेरणा व कुशल मार्गदर्शन में किये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों के अंर्तगत पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में लघु उद्योग की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कुसुम कठैत, महिला कांस्टेबल प्रतीक्षा जोशी व अन्य महिलाओं के आपसी सहयोग से आंवला, मिर्च, गाजर मूली व मौसमी सब्जियों से निर्मित अचार,  आंवला लौंजी व अन्य खाने के सामग्री तैयार की गई।
      जिलाध्यक्षा श्रीमती लता रावत धर्मपत्नी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत DIG/SSP हरिद्वार द्वारा कल्याणी नाम देकर उक्त लघु उद्योग का उद्घाटन किया व महिलाओं को आंवला मुरब्बा, टमाटर सॉस, विभिन्न मौसमी फलों के जैम, मौसमी सब्जियों के अचार बनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनका उचित मार्गदर्शन भी किया गया। जिसे पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा काफी सराहा जा रहा है तथा खुशी खुशी लघु उद्योग में प्रतिभाग करते हुए सभी जानकारियां प्राप्त की जा रही हैं।
      साथ ही पुलिस परिवार की महिलाएं इस सर्दियों के मौसम का सदप्रयोग करते हुए अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर रही है जिससे कि सभी महिलाएं अपने आप में एक कुशल ग्रहणी के साथ साथ आत्म निर्भर भी बन सके।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!