Thursday, October 23, 2025
HaridwarUttarakhand

बाप व बेटे को मारी गोली, मची अफरा तफरी,जांच शुरू

हरिद्वार के एक गांव में शनिवार सुबह दो पक्षों में हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। हमले में एक पक्ष के पिता पुत्र को गोली लगी। जिससे गांव में अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल पिता पुत्र को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी गयी।
मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि यहंा रहने वाले तेजपाल एवं बालेश्वर पक्ष के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है। इस रंजिश को लेकर दोनो पक्षों में कई बार कहा सुनी भी हुई है।

आरोप है कि इस दौरान कुछ दिन पूर्व एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हुई मामला इतना बढ़ गया कि आज सुबह दोनों पक्षों के बीच गोलियां चल गई। इस दौरान गोली लगने से सुनील (40 ) और उसका बेटा वंश गोली लगने से घायल हो गया। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उनका उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए गांव में ही डेरा डालकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!