उत्तराखण्ड में लोक निर्माण विभाग में 15 अभियंता इधर से उधर

उत्तराखण्ड शासन में कुछ समय पूर्व हुए शीर्ष स्तर पर हुए आईएएस के फेरबदल के बाद अब निचले स्तर पर भी काफी समय से जमे हुए अधिकारियों की कुर्सियां भी हिलने लगी हैं। इस बार शासन ने लोक निर्माण विभाग में 15 अभियंताओं के तबादले कर उन्हें इधर से उधर कर दिया है। कुछ को सीधे गढ़वाल से कुमाऊँ मंडल ओर वहां से गढ़वाल मंडल भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार को अल्मोड़ा से देहरादून भेज दिया गया है। मुख्य अभियंता दयानंद को वर्ल्ड बैंक, पीआइयू, यूडीआरपी, देहरादून का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य अभियंता चंद्र मोहन पांडेय को अल्मोड़ा से क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून स्थानांतरित किया गया है। मुख्य अभियंता ओमप्रकाश को देहरादून से अल्मोड़ा व बागेश्वर के चार्ज पर भेजा गया है। प्रभारी मुख्य अभियंता मयनपाल सिंह वर्मा और एनपी सिंह से प्रभार वापस लेते हुए इनकी तैनाती प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून में की है। अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल को लोनिवि देहरादून से विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून के पद पर भेजा गया गया है। प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह को देहरादून से नैनीताल भेजा गया है। अधीक्षण अभियंता दिवाकर ह्यांकि को अल्मोड़ा से उत्तरकाशी भेजा गया है। अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती को कुंभ मेला से राजमार्ग वृत्त देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रभारी अधीक्षण अभियंता का तबादला लोनिवि कार्यालय देहरादून से विभागाध्यक्ष कार्यालय में किया गया है। अधीक्षण अभियंता अनिरुद्ध सिंह भंडारी का तबादला उत्तरकाशी से देहरादून किया गया है। अधीक्षण अभियंता प्रेम सिंह नब्याल को देहरादून से अल्मोड़ा भेजा गया है। अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार गौतम को हल्द्वानी से देहरादून और अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार पाठक को देहरादून से हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है। वर्षों से जमे कुछ अधिकारियों को यह अहसास भी नहीं था कि उनका ट्रांस्फर हो जायेगा। लेकिन अचानक हुए तबादला आदेश रूकवाने के लिए जोड़तोड़ में लग गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!