विप्रो में टीएमयू के 54 स्टुडेंट्स ने पाई जॉब

यूपी, दिल्ली, एमपी, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड के हैं चयनित ये छात्र-छात्राएं

ख़ास बातें
-सर्वाधिक 34 स्टुडेंट्स बीटेक-सीएस अंतिम वर्ष के
-तीन चरणों में पूरी मुकम्मल हुई यह चयन प्रक्रिया
-एफओईसीएस के निदेशक ने छात्रों को दी हार्दिक बधाई
-चयन प्रक्रिया में मौजूद रहे पीएंडटी के एडी श्री विक्रम रैना

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज- एफओईसीएस के 54 स्टुडेंट्स का विप्रो नोएडा में चयन हुआ है। इन सभी छात्रों की तैनाती नोएडा में होगी। चयनित इन स्टुडेंट्स में 37 छात्र और 17 छात्राएं हैं। सर्वाधिक बीटेक-सीएस से 22 छात्र और 12 छात्राओं समेत कुल 34 स्टुडेंट्स का चयन हुआ है। चयनित होने वालों में बीसीए के 09 छात्रों और 03 छात्राओं समेत 12, बीएससी ऑनर्स- सीएस के 02 छात्र, बीटेक- ईसी के 01 छात्र और 01 छात्रा समेत दो, बीएससी ऑनर्स- फिजिक्स का 01 छात्र और बीएससी ऑनर्स- मैंथ के 02 छात्रों और 01 छात्रा समेत कुल 03 स्टुडेंट्स शामिल हैं। चयनित ये छात्र यूपी, दिल्ली, एमपी, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और झारखंड के हैं। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले सभी छात्रों का ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली गई और दूसरे चरण में ऑनलाइन टेक्नीकल इंटरव्यू हुआ। अंत में कंपनी के एचआर ने छात्रों का ऑनलाइन इंटरव्यू लेकर स्टुडेंट्स को सेलेक्ट किया। चयनित छात्र-छात्राओं में आदित्य कुमार रूहेला, कश्मा सेठी, अमन मधोक, अतिश्य जैन, मारिया शाहिद, चित्रल जैन, हर्षित गुप्ता, वंशिका जैन, हिमांशु सिंह, ईशु सेठी, श्रृष्टि जैन, कपिल पाल, मोहित चौहान, श्रेया जैन, संदीप यादव आदि शामिल हैं। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर टीएंडपी के एडी श्री विक्रम रैना की गरिमामयी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!