Tuesday, October 15, 2024
IndiaUttarakhand

अल्मोड़ा : सुयाल नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

अल्मोड़ा। रविवार का दिन अल्मोड़ा के लिए बुरी खबर लेकर आया। धारानौला क्षेत्र करीब से 10 कि0मी0 दूर विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में नहाने गए दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। दोपहर बाड़ी बगीचा अल्मोड़ा निवासी अजय कुमार (19) पुत्र दीप चंद्र मकेड़ी निवासी अपने दोस्त अभिषेक भारती (23) पुत्र धीरेंद्र बहादुर तथा करन सिंह (18) पुत्र कैलाश बाबू निवासी जेल परिसर पोखरखाली के साथ सुयाल नदी में नहाने गया था। वहां पहुंचने के बाद अभिषेक और करन नदी में उतर गए जबकि अजय नदी किनारे पत्थर पर लेट गया। काफी देरबार भी करन और अभिषेक पानी से बाहर नहीं आये तो उसने वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को दोस्तों के गायब होने की बात बताई। लिस पर स्थानीय तैराक आनंद सिंह नेगी ने नदी में उतरकर युवकों की तलाश की तो करन और अभिषेक के शव बरामद हो गए। ग्रामीणों की सहायता से शव नदी से बाहर निकाले गये। ग्रामीणों ने एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!