गुस्‍साये लोक कलाकारों ने सूचना विभाग में ताला जड़ा

पर्वतीय क्षेत्र में जारी बारिश, भूस्‍खलन और मार्ग क्षतिग्रस्‍त होने के बावजूद उत्‍तराखण्‍ड के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा 21 सितंबर से कुमाऊं मंडल में से कराए जा रहे ऑडिशन से गुस्‍साये कुमाऊं लोक कलाकार महा संगठन ने विरोध स्‍वरूप अल्‍मोड़ा स्थित सूचना विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की। संगठन के महासचिव गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि यदि जबरन ऑडिशन कराया तो कलाकार आमरण अनशन करेंगे। लोक कलाकारों ने कहा है कि उत्‍तराखण्‍ड में जारी बारिश से तमाम मार्ग और सड़के भू-स्‍खलन से क्षतिग्रस्‍त हैं। दर्जनों सड़के क्षतिग्रस्‍त होने के कारण उनमें यातायात अभी भी बंद है जिस कारण आवाजाही सामान्‍य नहीं हो पायी है। ऐसे में सूचना विभाग द्वारा ऑडिशन कराया जाना गलत है। उन्‍होंने कहा कि करोना महामारी के चलते पहले से ही लोककलाकारों के सामने आर्थिक संकट है, लेकिन सरकार ने उनकी सुध लेने की कोशिश नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि में 21 से 25 सितंबर तक ऑडिशन कराने के बजाय इसे बाद में कराया जाना चाहिये। क्‍योंकि बरसात में ऑडिशन देने जिला मुख्यालय आने जाने में लोक कलाकारों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ेगा और यहां पर भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण फैल सकता है। इस अवसर पर लोकगायक विनोद राम, महिपाल मेहता, कुंवर राज, शैलेंद्र कुमार, अमर बोरा, गीता सिराड़ी, रेखा सिराड़ी, हिमांशु कांडपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!