मुख्य शिक्षा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी सस्पेंड। छुट्टी के दिन बैक डेट में तैयार हो रहे थे नियुक्ति पत्र

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखण्ड में आचार संहित लग चुकी है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खेल निराले हैं। रविवार को अवकाश होने के बावजूद हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खुला और यहां बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने का खेल चला। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ सस्पेंड करने की संस्तुति की कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा सचिव और निदेशक को सस्पेंड करने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा गया है। उधर मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी ने कहा है कि मैंने किसी को ऑफिस खोलने का आदेश नहीं दिया था मैं तो खुद चुनाव ड्यूटी पर हूं इस मामले की जांच करूँगा।

आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने जिलाधकारी को शिकायत की थी कि पिछले दिनों अशासकीय कालेजों में जो इंटरव्यू हुए थे जिला शिक्षा कार्यालय में उनकी बैक डेट में नियुक्ति संबंधित पत्रावली तैयार की जा रही है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मुख्य विकास अधिकारी सौरभ सिंह गहरवार और अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल साह को मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय भेजा। जहां मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा रविवार को अवकाश होने के बावजूद काम करते हुए मिले। इस पर अधिकारियों ने सभी पत्रावली या कब्जे में लेकर सील कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!