मुख्यमंत्री ने किया “शिखर पर उत्तराखंडी” का विमोचन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा रिजोर्ट ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में हिल मेल – 2021 की 50 चर्चित शख्सियत, “शिखर पर उत्तराखंडी” का विमोचन किया । मुख्यमंत्री ने ‘‘रैबार एक नये उत्तराखण्ड का’’ कार्यक्रम को देवभूमि का संदेश बताते हुए इस आयोजन में हुए विचार मंथन को राज्य के विकास की संभावनाओं को दिशा देने वाला बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सेंसर बोर्ड के प्रमुख श्री प्रसून जोशी, एनटीआरओ प्रमुख श्री अनिल धस्माना, श्री शौर्य डोभाल सहित अन्य लोगों को हिल रत्न से सम्मानित भी किया।मुख्यमंत्री ने सी.डी.एस जनरल बिपिन रावत को नमन करते हुए समूचे राज्य की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी और साथ ही स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य उन्ही की देन है।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जब भी वे पहाड़ों की ओर देखते हैं तो उन्हें साहस, ईमानदारी, चिरंतन विश्वास एवं देवीय प्रकाश की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। पहाड़ की ये प्रतिध्वनि एवं गंगा की अविरल धारा हमें विकास की प्रेरणा भी प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विकास में एकरूपता, निरंतरता तथा परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का कार्य करते हैं। इससे राज्य के विकास की दशा व दिशा भी तैयार करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सब के योगदान से राज्य के विकास की ये पवित्र गंगा जन कल्याणकारी बनकर आगे बढ़ रही है।
105आचार्य डॉ राजदीप डिमरी and 104 others3 Comments1 ShareLikeCommentShare