टीएमयू में तीन प्राचार्यों की साझा संपादित पुस्तक का हुआ विमोचन

तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से स्वामी विवेकानंद पर संगोष्ठी भी हुई

खास बातें

  • -डॉ. कल्पना, डॉ. विनोद और डॉ. रत्नेश की साझा है यह पुस्तक
  • -छह सूबों के बीस शिक्षाविदों ने प्रस्तुत किए अपने शोधपत्र
  • -इस वर्चुअली संगोष्ठी से जुड़े देशभर के 200 से अधिक प्रतिभागी
  • -स्वामी विवेकानंद थे बहुमुखी प्रतिभा के धनी: डॉ. आदित्य शर्मा
  • -स्वामी जी मानवता की एकता के थे प्रबल पैरोकार: प्रो. एमपी सिंह

प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग की ओर से टीएमयू के तीन प्राचार्यों की साझा संपादित पुस्तक- स्वामी विवेकानंद की सामाजिक क्रांति पुस्तक का विमोचन हुआ । प्रिंसिपल्स- डॉ. कल्पना जैन, डॉ. विनोद जैन और डॉ. रत्नेश जैन की यह साझा पुस्तक है। पुस्तक का लोकार्पण डॉ. आदित्य शर्मा की गरिमामयी वर्चुअली मौजूदगी में हुआ। तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित विमोचन के अलावा संगोष्ठी भी हुई। कार्यक्रम के अंत में कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया गया । प्रोग्राम का यूट्यूब के जरिए लाइव प्रसारण भी हुआ। प्रोग्राम में यूपी के अलावा तमिलनाडु, महाराष्ट्र, एमपी, उड़ीसा, राजस्थान आदि सूबों के प्रतिभागी जुड़े। अतिथियों का स्वागत डॉ. रत्नेश जैन ने किया तो संचालन डॉ. नम्रता जैन ने किया।

बतौर मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. शर्मा ने कहा, स्वामी विवेकानंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। दुनिया ने उन्हें सबसे बढ़कर मानवता के उपासक के रूप में पाया। निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष कहा, वह सत्य के साथ-साथ वेदांत और मानवता की एकता के हमेंशा प्रबल पैरोकार रहे। प्राचार्य डॉ. रत्नेश जैन ने कहा, स्वामी विवेकानंद का सुविचार था कि एक विचार चुनों, उस विचार को अपना जीवन बना लो। तय विचार के बारे में ही सोचो, उसके सपने देखो। संगोष्ठी में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. रश्मि मेहरोत्रा , टिमिट कॉलेज की प्राचार्या और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. कल्पना जैन, प्राचार्य डॉ. विनोद जैन, डॉ. अशोक लखेरा, एआर श्री दीपक मलिक, श्री विनय कुमार, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्रीमती शाजिया सुल्तान, डॉ. सुगंध जैन की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!