Jahangirpuri Violence दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: आरोपियों पर लगा NSA

दंगाइयों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जहांगीरपुरी में हिंसा में शामिल पांच आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने NSA लगा दिया है। ये आरोपी अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और अहीर हैं। हिंसा में शामिल लोगों को हथियार सप्लाई कुंडली भी खंगाल रही है।
पुलिस जांच में अब जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार, जहांगीरपुरी दंगे में 2 नाम मुख्‍य रूप से उभरकर सामने आए हैं, एक अंसार और दूसरा सोनू शेख उर्फ इमाम. 40 साल के अंसार पर साल 2009 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा हुआ। 2011 से 2019 के बीच में गैंबलिंग एक्ट के तीन मुकदमे दर्ज हुए। 2013 में छेड़छाड़ की धारा 509 मारपीट की धारा 323 और धमकाने की धारा 509 के तहत भी मुकदमा दर्ज हुआ था। एक मामला जुलाई 2018 का है, 186/353 पचब(सरकारी कर्मचारी पर हमला करना और सरकारी काम मे बाधा डालना) की धारा इस पर लगाई गई थी। अंसार केवल चौथी कक्षा तक पढ़ा है। जहांगीरपुरी सी ब्लॉक का निवासी अंसार उस क्षेत्र में काफी पहचाना नाम है क्योंकि जैसे-जैसे उसका अपराधिक रिकॉर्ड बढ़ता गया वैसे-वैसे उसकी एक्टिविटी अवैध पार्किंग से उगाही, सट्टे और नशे के कारोबार में बढ़ती गई। पुलिस के अनुसार इन तमाम कामों से उसकी हर महीने लाखों की कमाई है।
पुलिस के ऊपर फायरिंग करने वाले सोनू शेख भी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है। उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है, जानकारी में आया है कि उसके खिलाफ भी एक आपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज मिला है। उससे सोफेस्टिकेटेड पिस्टल भी रिकवर हुई है। सोनू का भाई सलीम चिकना कुख्यात बदमाश है, जिस पर पहले से हत्या की कोशिश लूटपाट आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!