Thursday, November 14, 2024
Deharadun

(देहरादून) बदलेगा मौसम.होगी बरसात और बर्फबारी.

देहरादून उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी से आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है जबकि जौलजीबी में 8.5 तथा जानकी चट्टी में 7.5 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है‌ ।
मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश कम होने से ठंडक महसूस की जा रही है। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक आंशिक बादल छा रहे हैं। वहीं बुधवार को पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में भी आज छुटपुट जगह पर बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है खास करके ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी ने सूरज की तपिश को कम कर दिया है।

देहरादून का अधिकतम तापमान भी अक्टूबर में पहली बार 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और हिमपात होने के आसार हैं, जबकि निचले इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। पारे में भी एक डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है। देहरादून में मंगलवार को सुबह से ही धूप और बादलों की आंख मिचोली चलती रही। दोपहर के समय धूप खिली, लेकिन तपिश कम हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!