डॉ0 सुनील जोशी प्रकरण में कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं गणेश जोशी के समक्ष षढयंत्रकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
त्रिलोक चन्द्र भट्ट
देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 सुनील जोशी के समर्थन में आयी पहाड़ी महासभा ने पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी से भेंट कर डॉ0 जोशी के विरूद्ध षढ़यंत्र करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है ।
पहाड़ी महासभा हरिद्वार के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने दोनों कैबीनेट मंत्रियों सतपाल महाराज और गणेश जोशी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि शासन द्वारा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहदरादून में कुलपति के पद का कार्यभार सौंपने के बाद डॉ0 जोशी द्वारा अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निर्वहन किया जा रहा है। लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा सुनियोजित षढ़यंत्र रच कर उन्हें कुलपति के पद से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि डॉ0 सुनील जोशी द्वारा आयुर्वेद और मर्म चिकित्सा के क्षेत्र में कई नये आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने विश्वपटल पर मर्म चिकित्सा क्षेत्र से उत्तराखण्ड प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र डॉ0 जोशी की उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी अहम भूमिका रही हैं। वे सदैव अन्याय एवं अनीतियांे का विरोध करते रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप राज्य के कुछ भ्रष्ट अधिकारी उनके खिलाफ षढ़यंत्र कर उन्हें पद से हटाना चाहते हैं। पहाड़ी महासभा का कहना है कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 सुनील जोशी के विरूद्ध जिन-जिन तथाकथित अधिकारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से षढ़यंत्र रचा जा रहा है। उनके विरूद्ध उत्तराखण्ड सरकार के स्तर से ठोस कार्रवाई करवाते हुए डॉ0 सुनील जोशी के साथ न्याय किया जाये।
प्रतिनिधिमंडल में पहाड़ी महासभा हरिद्वार अध्यक्ष सुभाष पुरोहित के अलावा महासचिव इन्द्र सिंह रावत, राकेश नौडियाल, दिनेश लखेड़ा, दिनेश चन्द्र सकलानी आदि शामिल थे।