उत्तराखंड के शिक्षकों को टैबलेट देगी धामी सरकार

जल्दी ही उत्तराखण्ड के बेसिक शिक्षक टेबलेट की मदद से स्कूलों में पढ़ाई कराते नजर आयेंगे। राज्य सरकार प्रदेश के 22 हजार बेसिक शिक्षकों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत सभी शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा। टैबलेट खरीदने के लिए उनको 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
समग्र शिक्षा अभियान की प्लॉन अप्रुवल बोर्ड की बैठक में राज्य के लिए 970 करोड़ रुपये का बजट प्लॉन मंजूर किया गया है। तकनीकी विश्वविद्यालय में वर्चुअल माध्यम से शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता में राज्य के अधिकारियों ने केंद्रीय शिक्षा अधिकारियों के सामने अपने प्रस्ताव रखे। एक घंटे से अधिक वक्त तक सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद बजट प्लान को मंजूर कर दिया गया। इसमें टेबलेट योजना पर मुहर लग गई है जिसके तहत प्रति शिक्षक 10 हजार रुपये मंजूर किए गए है। टेबलेट राज्य सरकार खुद खरीदकर देगी अथवा शिक्षकों को डीबीटी से धन देकर खरीदने की अनुमति दी जाएगी। इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!