सुदर्शन टीवी के एडिटर-इन-चीफ पर केस दर्ज

सुदर्शन टीवी के एडिटर-इन-चीफ पर आदिवासियों और मीणा समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में राजस्थान के जयपुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। टीवी के एडिटर-इन-चीफ सुरेश च्वाहणके पर आरोप है कि उन्होने आदिवासियों और मीणा समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया है। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के सदस्य गिरराज मीणा ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि सुरेश चव्हाणके ने उन्हें और पूरे आदिवासी समुदाय को गाली दी थी। वे जातिय उन्माद फैलाना चाहते थे। एफआईआर में कहा गया है कि एक साजिश के तहत उन्होंने यह गाली दी ताकि सामुदियाक हिंसा को बढ़ावा दिया जा सके। पुलिस ने धारा 295, 504 और आईटी एक्ट की धारा 67 सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार च्वाहणके ने अमागढ़ किले को लेकर मीणा समुदाय तथा हिंदू संगठनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर कमेंट किया था। अमागढ़ किले के लेकर 21 जुलाई को उस वक्त विवाद पनपा था जब वहां केसरिया झंडे को नीचे उतारा गया। इसके बाद मीणा समुदाय और हिंदू संगठनों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। तब हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि मीणा समुदाय ने इस झंडे को नीचे उतारा था।
इस मामले में राजनीति भी गरम है। एक ओर विधायक रामकेश मीणा ने आरोप लगाया था कि हिंदू संगठन आदिवासी संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं। तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रामकेश मीणा की ही आलोचना करते हुए कहा कि मीणा, हिंदू समुदाय से ही ताल्लुक रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!