Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हल्द्वानी महानगर इकाई ने महिला चिकित्सालय परिसर में किया पौधारोपण

हल्द्वानी (नैनीताल)। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हल्द्वानी महानगर इकाई के द्वारा महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। यहां महिला चिकित्सालय परिसर में पत्रकारों, चिकित्सकों और मेडीकल स्टाफ के साथ आंवला, बेल तथा कासनी के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की नैनीताल जनपद की जिलाध्यक्ष दया जोशी, हल्द्वानी महानगर महामंत्री विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष आनंद बत्रा सहित महिला चिकित्सालय के चीफ फार्मेसिस्ट एन.के.आजाद, फार्मेसिस्ट एम.एम.एस. रौतेला एवं फार्मेसिस्ट एम.सी. वर्मा ने एकसाथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


पौधारोहण कार्यक्रम के अवसर पर वहां मौजूद चिकित्सालय के फार्मेसिस्टों और यूनियन के पदाधिकारयों को भी नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हल्द्वानी महानगर इकाई के द्वारा तुलसी और कासनी के पौधे उपहार स्वरूप वितरित किये गये। इस अवसर पर यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया और कहा कि धरती पर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो जीव जंतुओं की जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधे लगाना हम सभी का कर्तव्य है, इसके लिए सभी को जागरूक कर विभिन्न प्रकार के फलदार, औषधीय और छायादार पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यूनियन द्वारा जनहित में जो भी कार्य होंगे वह हम करते रहेंगे। हल्द्वानी महानगर के महासचिव विजय गुप्ता एंव उपाध्यक्ष आनंद बत्रा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!