हरिद्वार पुलिस की शानदार कामयाबी

कुछ दिन पूर्व इंद्रलोक कालोनी में देर शाम गोली मारकर रुपयों भरा बैग छीन कर ले जाने वाले किए गिरफ्तार

👉 एसएसपी हरिद्वार डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सदर विशाखा अशोक भदाणे व अन्य पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता में किया खुलासा
👉 चार अभियुक्त गिरफ्तार अन्य फरार की तलाश जारी
👉 अवैध तमंचा मय कारतूस, पीड़ित का बैग, पैन कार्ड, रुपये, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल इत्यादि बरामद
👉 सिडकुल पुलिस की शानदार सफलता पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा टीम को ₹2500/- का इनाम
👉 पकडे गए अभियुक्तगण की उम्र 19 से 22

कुछ दिन पूर्व देर शाम को इंद्रलोक कॉलोनी से मिनी बैंक वाले एक व्यक्ति को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटकर ले जाने वाले बदमाशों में से चार को सिडकुल पुलिस, CIU व अन्य सहयोगी टीम ने तत्परता व सूझबूझ से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

चूक कहां हुई और कैसे दिया घटना को अंजाम –

         सिडकुल पुलिस द्वारा जब अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछा गया कि तुमने उत्तर प्रदेश से इतनी दूर आकर इस बड़ी घटना को अंजाम आखिर क्यों और कैसे दिया। उनके द्वारा बताया गया कि हमारे सिडकुल के साथी ने जो पीडित की दुकान के काफी नजदीक ही अपनी दुकान चलाता है, द्वारा बताया कि पीड़ित चौहान मार्केट रावली महदूद सिडकुल में मनी ट्रांसफर का काम करता है एवं इसका काम बढ़िया चलता है और ये रोज रात को 9:00 से 9:30 के बीच अकेले कई लाख रूपये लेकर पैदल ही अपने घर को जाता है। जिस पर हमने कुछ दिनों रेकी की और उक्त बातें सही होने पर एक योजना बनाई और आसानी से उसमें सफल हो गए, लेकिन सिडकुल पुलिस ने हमको पकड़ लिया और हमारी आगे की योजनाओं पर पानी फेर दिया।

सीख :- प्रिय हरिद्वार वासी एवं अन्य सभी पाठकगण इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अगर आपका भी ऐसा किसी प्रकार का कोई काम है जिसमें पैसों का वितरण या बड़ी मात्रा में कैश लेकर जाना या अन्य कोई कीमती वस्तु या समान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना हो तो उसका समय (या कार्यप्रणाली) रोज एक जैसा न रखें। बदलाव जरूरी है।

जनपद में पूर्व में घटित हुई घटनाओं पर भी अगर आप गौर करें तो घटना के बाद पकड़े जाने वाले अभियुक्तों द्वारा यह बात अक्सर हरिद्वार पुलिस को बताई जाती है कि हमने घटना करने से पहले कई दिनों तक अपने टारगेट की रेकी की, जब हम टारगेट के आने-जाने व ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के तरीके से पूरी तरह वाकिफ हो जाते हैं तब हम घटना को अंजाम देते हैं और आसानी से उसमें सफल हो जाते हैं।

हरिद्वार पुलिस आप सभी से पुनः अपील करती है कि अगर आपका कारोबार या टर्नओवर इस प्रकार का है कि आप को टारगेट किया जा सकता है तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए–


1) अपने कार्य करने के समय अथवा कार्य प्रणाली में समय-समय पर बदलाव करें
2) जितना अधिक से अधिक हो सके अपनी दुकान/घर/मोहल्ला/ मल्टी स्टोरी बिल्डिंग आदि में उच्च गुणवत्ता युक्त cctv कैमरे लगाएं जिनका बैकअप अच्छा हो
3) cctv कैमरों की स्वयं भी समय-समय पर चैकिंग/मॉनिटरिंग करें कि कोई ऐसा संदिग्ध तो नहीं जो बे-वक्त, बे-वजह घूम/रेकी कर रहा हो
4) आप कहीं भी रहें हमेशा आपकी सतर्कता ही आपको बचाती है। इसलिए सतर्क रहें।
5) पकड़े गए सभी अभियुक्त उत्तराखंड के बाहर के हैं अतः समय-समय पर अपने कॉलोनी अथवा आसपास के परिवेश में कोई संदिग्ध/बाहरी व्यक्ति मिलने पर उसका सत्यापन अवश्य कराएं।
6) ज्यादा कैश होने पर एक से अधिक व्यक्ति (पूरी सतर्कता के साथ) जाएं अगर आवश्यक समझें तो संबंधित थाना इंचार्ज से पूर्व में ही वार्ता कर लें।
7) पकड़े गए अभियुक्तों में एक अभियुक्त का जीजा,चाचा व मौसा यूपी पुलिस में जबकि बुआ वकील है; एक अन्य अभियुक्त का मामा का लड़का आर्मी में जबकि जीजा रक्षा मंत्रालय में एवं एक अन्य अभियुक्त के मामा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर वह मौसा बिजली विभाग में J.E है इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। अतः स्पष्ट है कि आपके सतर्कता का स्तर भी ऊंचा होना चाहिए।
अपने आसपास के परिवेश में हर संदिग्ध का संबंधित थाने जाकर विधिवत सत्यापन कराया जाना जरूरी है। इसके अतिरिक्त भी आपके बहुमूल्य सुझावों का हरिद्वार पुलिस स्वागत करती है जो आप अपने निकटतम थाने में जाकर नोट करवा सकते हैं।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा इंचार्ज सिडकुल लखपत बुटोला, CIU इंचार्ज रणजीत तोमर, इंचार्ज कोतवाली रानीपुर कुंदन सिंह राणा व थानाध्यक्ष बहादराबाद संजीव थपलियाल समेत इस शानदार सफलता पर पूरी पुलिस टीम की हौसलाअफजाई करते हुए पीठ थपथपाई एवं पुलिस टीम को ₹ 2500/- नगद इनाम देने की घोषणा की।

पकडे गए अभियुक्तगण…
1- दिपेश कुमार निवासी इनामपुरा बिजनौर, उ0प्रदेश
2- कामेंद्र निवासी लालपुर सोजीमल बिजनौर, उ0प्रदेश
3- अंकित निवासी बहादरपुर मु0 नगर उ0प्रदेश
4- सोनित निवासी सियाली मु0 नगर, उ0 प्रदेश

पुलिस टीम, हरिद्वार पुलिस:-

SO सिडकुल लखपत सिंह बुटोला
SHO रानीपुर कुन्दन सिह राणा
SO बहादराबाद संजीव थपलियाल
इंचार्ज CIU रणजीत सिंह तोमर
इंचार्ज चौकी कोर्ट प्रदीप सिंह रावत
इंचार्ज चौकी रेल ज्वालापुर खेमेन्द्र गंगवार
SI महेन्द्र पुण्डीर, SI सोहन सिंह रावत, SI अर्जुन सिंह SI संजीत कण्डारी, SI मनीष नेगी
HC सुन्दरलाल, का. गोपी, प्रेम, का. सतीश नौटियाल, का. सुनील तोमर, का. विरेश, का. पदम, का. बारू चौहान, का. विवेक, का. वसीम, का. उमेश, का. नरेन्द्र, का. मनोज, का. हरवीर, का. अमित गौड़, का. दीप गौड, का. शशिकान्त त्यागी, HC शशि भूषण, का. मनोज डोभाल

  हरिद्वार पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है 
         आपका सहयोग अपेक्षित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!