करोड़ों के फर्जी कोरोना जांच घोटाले में पति-पत्नी गिरफ्तार

हरिद्वार कुंभ 2021 में कोरोना जांच के नाम पर हुए बड़े फर्जीवाड़े में पुलिस ने नोएडा के सेक्टर.48 में रहने वाले मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर शरद पंत (45) तथा उनकी पत्नी मलिका पंत (43) को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हरिद्वार जिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अलावा आपदा प्रबंधन कानून व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। इन पर एक लाख से ज्यादा फर्जी कोविड.19 जांच करने के साथ उत्तराखण्ड सरकार को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप है। इस मामले की जांच उत्तराखंड की विशेष जांच टीम (एसआईटी) तथा प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।
आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व फर्जीवाड़े के मामले में सीएमओ डॉण् शंभू कुमार झा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस और एसआईटी ने सीएमओ डॉण् झा के अलावा मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी डॉ. एनके त्यागी के बयान दर्ज किए थे। साथ ही मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के पार्टनर शरत व मल्लिका पंत, नलवा लैब हिसारए डॉक्टर लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली, डीलिंग कराने वाले मुंबई के डीलर अनुदेश गोयल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की। एसआईटी की टीम ने अलग.अलग पूछताछ करने के अलावा सभी का आमना.सामना भी कराया था।
ईडी ने नोवस पैथ लैब्सए डीएनए लैब्सए मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेजए डॉ. लाल चंदानी लैब्स प्राइवेट लिमिटेड और नलवा लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसरों में तलाशी ली थी।   इन लैबों ने वास्तव में टेस्ट किए बिना कोविड परीक्षण की बढ़ी हुई संख्या दिखाई और इसके लिए कई लोगों के एकल मोबाइल नंबरए गलत मोबाइल नंबरए एकल पताए एक ही नमूना रेफरल फॉर्म (एसआरएफ) का उपयोग किया गया था। जांच में यह भी पता चला है  कि परीक्षण उन व्यक्तियों के नाम पर किया गया जो कभी कुंभ मेले में आए ही नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!