देश विरोधी कंटेंट शेयर करने पर पत्रकार गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आतंकी गतिविधियों का गुणगान करने वाले देश विरोधी कंटेंट शेयर करने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार समाचार पोर्टल ‘द कश्मीर वाला’ के संपादक फहद शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि फहद देश की कानून.व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए जनता के बीच भय पैदा करने के साथ भारत की सुरक्षा एजेंसियों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।
‘द कश्मीर वाला’ के एडिटर इन चीफ फहद ने पिछले महीने एक रिपोर्टिंग के दौरान पुलवामा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी के परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद ऑन रिकॉर्ड में उसने ये दावा किया था कि मारा गया आतंकी इनायत निर्दोष था, आतंकवादी नहीं था। जिसे जम्मू.कश्मीर पुलिस ने खारिज कर दिया था।
पुलवामा पुलिस के अनुसार, क़ानून.व्यवस्था बिगाड़ने के आपराधिक इरादे के तहत लोगों के बीच भय पैदा करने और उन्हें उकसाने के लिए देशविरोधी कंटेंट (फ़ोटोग्राफ़, वीडियो और पोस्ट) शेयर करने पर फ़हद शाह समेत फ़ेसबुक के कई अन्य यूज़र्स और पोर्टल की पहचान की गई है। यह भी बताया गय ‘ये पाया गया कि चरमपंथी गति​विधियों को महिमामंडित करने और क़ानून लागू करने वाली संस्थाओं की छवि बिगाड़ने के लिए ये फ़ेसबुक यूज़र्स ऐसे पोस्ट अपलोड कर रहे हैं।’
दूसरी ओर जम्मू.कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फहद की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सच के लिए खड़े होना राष्ट्रविरोधी माना जाता है। एक गहरी असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्रविरोधी है। फहद का पत्रकारिता का काम खुद के लिए बोलता है और भारत सरकार के लिए असहनीय जमीनी वास्तविकता को दर्शाता है। आप कितने फहद को गिरफ्तार करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!