21 नवंबर को हरिद्वार आ रहे हैं केजरीवाल, आप का होगा रोड शो

उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और और उन्हें चुनावी रणनीति के टिप्स देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को हरिद्वार के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आ रहे हैं। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली के अनुयसार अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को हरिद्वार में रोड शो करेंगे। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। जिसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आप पूरे प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प ले चुकी है, हरिद्वार के बिना प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का सपना साकार नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून व उत्तरकाशी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जबकि सासंद भगवंत मान ने ऊधमसिंह नगर जिले में किसान संकल्प यात्रा निकाली। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी हरिद्वार व ऋषिकेश का दौरा कर चुके हैं। पार्टी उत्त्पाराखण्ड में पकड़ बनाने और वोटरों को रिझाने की लगातार कोशिश कर रही है। इसीलिए उसने हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ रोजगार गांरटी का वादा भी किया है। सत्ता में आने के बाद हर घर से बेरोजगारों को रोजगार देने और रोजगार न मिलने तक पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी आप द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!