613 बच्चे कोरोना की चपेट में

महाराष्ट्र के पुणे, सांगली और कोल्हापुर में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। गाम्रीण इलाकों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 15 महीने में शहर और जिले में अब तक सबसे ज्यादा 11 हजार 886 बच्चे ग्रामीण जिलों में प्रभावित हुए हैं। इसमें 6773 लड़के और 5113 लड़कियां शामिल हैं। इतने मामले बढ़ने के बाद भी जिला प्रशासन का दावा है ‍कि हालात कंट्रोल में है। सोलापुर जिले में पिछले 10 दिनों में 613 बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 18 साल से कम उम्र के करीब 12 हजार बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं । जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर की पृष्ठभूमि में 18 साल से कम उम्र के 10 लाख बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 60 से अधिक बच्चे कोरोनरी पाए गए। इसके अलावा करीब 500 बच्चों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!