मेरठ: तेज धमाकों के साथ 3 मकान ढहे कई लोग मलवे में दबे
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुए तेज धमाकों के साथ एक के बाद एक तीन मकानों के लिंटर गिरने से उनमें निवास कर रहे कई लोग दब गये। घटना में एक महिला की मौत की हो गयी। जबकि 11 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
लिसाड़ीगेट के समर गार्डन में पटाखों के बारूद में विस्फोट के बाद सिलिंडर और फ्रिज का कंप्रेशर फटने से यह दुखद हादसा हुआ है। जिस मकान के धमाका हुआ उस विस्फोट के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बराबर में दो पड़ोसी के खाली पड़े दो मकानो के भी लिंटर भी गिर गए और पांच मकानों में दरार आ गई। आसपास के कई मकानों के शीशे तक टूट गए। मकान में दबे लोगों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के समर गार्डन निवासी इंतजार उर्फ इंदू का मकान है। उनकी बेटी समीमा (35) पत्नी उसमान निवासी औरंगाबाद भावनपुर अपने तीन बच्चों रोजी, आर्यन व उज्जैन के साथ मायके में रहती थी। समीमा की छोटी बहन फरीन अपने दो बच्चे जिकरा और नसरा के साथ आई हुई थी। घर में रिश्तेदार सुहैल, वसीम, इकरार, परिचित सुनील कुमार समेत 12 लोग मौजूद थे। दोपहर 3.30 बजे इंतजार घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान घर में अंदर तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। जिसमें मकान की छत गिर गई और पूरा परिवार लिंटर के नीचे दब गया। विस्फोट इतना तेज था कि पड़ोसी सरफराज व आदिल के मकान की भी छत गिर गई और आसपास के मकानों में दरार के साथ शीशे तक टूट गए। पुलिस ने बताया कि समीमा की मौके पर मौत हो गई। जबकि 11 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें सुनील व वसीम की हालत नाजुक बनी हुई है।