बाढ़ में फंसे गृहमंत्री को वायुसेना ने बचाया
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को रेस्क्यू करने के लिए खुद राहत और बचाव टीम के साथ मौके पर जाते रहे हैं। लेकिन इस बार वे खुद ऐसे फंसे कि जान आफत में पड़ गयी। प्रदेश में दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित एक गांव में एक नाव के जरिये कुछ लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ही वायुसेना के हैलिकाप्टर से रेस्क्यू करना पड़ गया।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बाढ़ प्रभावित मारुनेद गांव में कुछ लोगों के घर की छत पर फंसे होने जानकारी मिली थी। जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा एसडीआरएफ की एक नाव पर बैठकर लोगों की मदद करने के लिए वहां पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक एक पेड़ के उनकी नाव पर गिरने से नाव बाढ़ में फंस गयी। स्वयं के खतरे में फंसा देख गृहमंत्री ने नाव फंसने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद उनकी मदद के लिए वहां भारतीय वायुसेना का एक हैलिकाप्टर भेजा गया। इसी हैलिकाप्टर की मदद से राज्य के गृहमंत्री और वहां फंसे 9 अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नरोत्तम मिश्रा ने पहले बाढ़ में फंसे आम नागरिकों को निकाला और फिर वो खुद हैलिकाप्टर से गिराए गए एक रस्सी के सहारे ऊपर तक पहुंचे। इस घटना का एक वीडिया सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि रस्सी के जरिए गृहमंत्री को हैलिकाप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। बचाव दल के कर्मचारियों ने नरोत्तम मिश्रा को रस्सी से बांध दिया था और फिर धीरे-धीरे उन्हें ऊपर खींचा गया। इस दौरान गृहमंत्री रस्सी को पकड़े नजर आ रहे है