देश में बढ़ता जा रहा है ओमिक्रोन का नया वैरिएंट, चिंता बढ़ी

कोरोना का यह नया वैरिएंट महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। भारत के विभिन्न राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट के रोज नये मामले सामने आने से सबकी चिंताएं भी बढ़ रही हैं। इस समय देशभर में ओमिक्रान संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को देश में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की। नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में महामारी की स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई। देश में गुरुवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के 14 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में 5 तो तेलंगाना और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 4-4 नए मामले सामने आए। जबकि गुजरात के मेहसाणा जिले की वीजापुर तहसील के एक गांव में एक 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई। उधर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक धारा-144 लगा दी गई है। यहां ओमिक्रोन के कुल 13 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहा कि यदि लोग कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन नहीं करेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे। हमने लोगों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है। अभी तक विभिन्न राज्यों में ओमिक्रोन के जो मामले दर्ज किये गये हैं उनमें महाराष्‍ट्र में 32, राजस्थान-17, दिल्ली-10, केरल-5, गुजरात- 5, कर्नाटक-8, तेलंगाना-7, आंध्र प्रदेश-1, तमिलनाडु़-1, चंडीगढ़-1, पश्चिम बंगाल-1 मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!