राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने आन्दोलकारियों को दी पेंशन वृद्धि की सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य आन्दोलनकारियों को भी नमन किया। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी जिन्हें ₹3100 पेंशन प्राप्त हो रही है उनकी पेंशन बढ़ाकर ₹4500 तथा जिनको ₹5000 पेंशन प्राप्त हो रही है उनकी पेंशन बढ़ाकर ₹6000 किए जाने की घोषणा की। राज्य के प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर अध्ययनरत छात्राओं की शिक्षा को सुगम एवं सुविधायुक्त बनाने हेतु एक-एक महिला छात्रावास का निर्माण किए जाने एवं राज्य में आवश्यकतानुसार जनपद मुख्यालयों पर कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की। ईजा-बोई शगुन योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में 48 घण्टे रुकने वाली प्रसूता महिला को ₹2000 उपहार धनराशि दिए जाने एवं जी रैया चेली-जागी रैया नौनी योजना के तहत 11 से 18 आयु वर्ग की किशोरियों को टी.एच.आर. सुविधा दिए जाने की घोषणा की गई। 11 से 18 आयु वर्ग की किशोरियों को सेनेटरी नैपकीन उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेनेटरी नैपकीन वेण्डिंग मशीन की स्थापना किए जाने एवं बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण यथाः हीमोग्लोबीन इत्यादि की जाँच निःशुल्क किए जाने की घोषणा की गई। हेल्पलाइन नं० 104 के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श भी उपलब्ध कराए जाने एवं आरोग्य उत्तराखण्ड क्रोनिक डीजीज (दीर्घकालिक एवं पुरानी बिमारियां) के उपचार में ली जाने वाली दवाइयों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई। देहरादून एवं हल्द्वानी में नशामुक्ति केंद्र की स्थापना किए जाने एवं राज्य में स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ अर्बन डेवलपमेंट की स्थापना किये जाने की घोषणा की गई। साथ ही #COVID19 में सराहनीय कार्य के दृष्टिगत एनएचएम के कर्मियों को ₹10,000 एकमुश्त प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने की घोषणा की गई। राज्य के युवाओं को देश से बाहर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किए जाने एवं ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से संचालित 32 सेवाओं को अद्यतन करते हुए कुल 75 सेवाओं को “अपणि सरकार पोर्टल” के माध्यम से आम जनमानस को लाभ पहुंचाए जाने की घोषणा की गई। सेवा का अधिकार अधिनियिम में अधिसूचित अवशेष 190 सेवाओं को भी शीघ्र ही “अपणि सरकार पोर्टल” के माध्यम से संचालित कर आम जनमानस को लाभ पहुंचाए जाने एवं प्रदेश में युवाओं को खेल की विभिन्न विधाओं से जोड़ने के लिए “खेल नीति-2021” तुरन्त लागू किए जाने की घोषणा की गई। उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, पर्यटन से राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने हेतु राज्य को आयुष वेलनैस का हब बनाये जाने की घोषणा की गई जिसके अन्तर्गंत गढ़वाल मंडल विकास निगम एवं कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक गृहों में आयुष वेलनैस सेन्टर खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी योजना है कि 2025 तक उत्तराखण्ड के प्रत्येक गांव को लिंक मार्गों के माध्यम से बड़े राजमार्गों और ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाए जिससे पहाड़ों पर औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल पर आधारित “एक जनपद दो उत्पाद” योजना द्वारा स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने कोशिश की है। सरकार द्वारा शुरू की गई होम स्टे योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!