बहादुर महिला गार्ड ने पीछा कर दबोचा टप्‍पेबाज

वर्दी में पुलिस के पुरूष कर्मचारियों को तो अक्‍सर चोर उचक्‍कों और बदमाशों में पीछे भागते आपने देखा होगा। लेकिन एक वर्दीधारी महिला किसी पुरूष के पीछे भागती दिखती है तो लोग ज्‍यादा कोतहूल से देखते हैं। हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रही महिला होमगार्ड एक दूसरी महिला का शोर सुनकर अचानक एक आदमी के पीछे भागने लगती है। बिना इस बात की परवार किये कि उसके पास कोई हथियार हो सकता है, और बचाव के लिए हमला भी कर सकता है। भागते-भागते वह व्‍यक्ति एक बहुमंजिली बिल्डिंग में घुस जाता है महिला होमगार्ड भी उसी पीछे दौड़़ती हुई बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में उसे धर दबोचती है। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते यह दिलेर और बहादुर महिला होमगार्ड उसका गिरेहबान पकड़कर नीचे खींच लाती है। तब लोगों को पता चलता है कि यह टप्‍पेबाज साईं मंदिर कालाढूंगी चौराहे के पास कालाढूंगी जा रही रितु खत्री के हाथ से उनका पर्स छीनकर भाग गया था। उनके पर्स में 3 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड मौजूद था। टप्‍पेबाज द्वारा पर्स लेकर भागने पर पुष्पा देवी शोर मचाने लगी जिस पर महिला होमगार्ड की नजर पड़ गयी और उसने चोर को धर दबोचा। गिरफ्तार टप्‍पेबाज का नाम सलमान है जो उधमसिंह नगर के किच्छा का रहने वाला है। दिलेर महिला होमगार्ड की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एस पी सिटी द्वारा महिला होमगार्ड पुष्पा देवी को उनकी बहादुरी और ड्यूटी के प्रति सचेत रहने पर नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!