सिलगढ़ में भारी बारिश से तबाही

कई दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण रूद्रपयाग जनपद में जखोली क्षेत्र के सिलगढ़ में भारी तबाही की खबर है। मूसाढुंग गांव में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहाँ पहाड़ से सैलाब की शक्ल में आया मलबा कई लोगों के घरों में घुस गया। लोगों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। आंगनबाड़ी केंद्र सहित कुछ ग्रामीणों के घरों में पानी और उसके साथ आया मलवा भर गया। जिससे भवनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के कंडाली मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है। गाड़-गदेरे उफान पर हैं और लोगों में भय व्याप्त है। जनपद में करीब 60 गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। सड़कें बंद होने की वजह से गांवों में रोजमर्रा का जरूरी सामान तक नहीं पहुंच पा रहा। 15 से ज्यादा मोटर मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!