एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज में आनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु अन्तिम अवसर

हरिद्वार स्थित प्रतिष्ठित एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज में बी.ए., बी.कॉम. तथा बी.एससी. पी सीएम तथा कमप्यूटर सांईस प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये थे, उनके लिए 20 सितंबर तक प्रवेश का अंतिम अवसर है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज के निर्देशानुसार ऐसे प्रवेशार्थियों को प्रवेश पंजीयन हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे समस्त प्रवेशार्थी 20 सितम्बर 2021 को कॉलेज की वेबसाईट पर आनलाइन पंजीयन कर अपना आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं। इस तिथि के पश्चात किसी भी दशा में पंजीयन हेतु दिनांक विस्तारण सम्भव नहीं होगा।
मुख्य प्रवेश समन्वयक डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि प्रवेशार्थी यह भी सुनिश्चित करें कि उनकेे द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र भरने में समस्त प्रमाण-पत्र अपलोड किये गये हैं, जैसे शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, एन.एस.एस., एन.सी.सी., खेलकूद और एंटी रैगिंग प्रमाण-पत्र आदि, जो भी लागू हो। सह प्रवेश समन्वयक विनय थपलियाल ने जानकारी दी कि जिन प्रवेशार्थियों का नाम बी.ए. व बी.कॉम. वर्ष की प्रथम व द्वितीय मैरिट सूची में आ गया है, परन्तु उन्होंने अभी तक प्रवेश समिति के समक्ष समयानुसार उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित नहीं कराया है, उन्हें इस सूचना के माध्यम से अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है कि वे दिनांक 18 सितम्बर, 2021 को सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें, अन्यथा प्रतीक्षा मैरिट सूची में शामिल प्रवेशार्थियों को उनके स्थान पर प्रवेश दे दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों को प्रवेश से पूर्व अपना पुलिस वैरिफिकेशन प्रमाण पत्र भी अपलोड़ करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!