आर्थिक रूप से अशक्त प्रतिभावान छात्रों का शैक्षिक व्यय वहन करेगी ‘सुप्रयास’

हरिद्वार की सामाजिक संस्था ’सुप्रयास कल्याण समिति (रजि) ने आर्थिक रूप से अशक्त प्रतिभावान छात्रों सेे प्राप्त आवेदनों पर इस शैक्षिक सत्र का शैक्षिक व्यय वहन करने का निश्चय किया गया। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी की अध्यक्षता एवं शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती हर्ष कालरा के संचालन में सम्पन्न बैठक में संस्था सचिव रमेश रतूडी, सोमित डे जी, सचिव (शिक्षा समिति) , डॉ अनिरुद्ध पोरवाल, श्रीमति कामना गोयल एवं श्रीमती बिन्दु बलूनी , द्वारा आवेदनपत्रों की जांच के तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मित्तल,पारेश्वर जोशी, नीरज ममगाई, व धीरज पचभैया द्वारा नियमानुसार सर्वसम्मति से 21 छात्रों का वित्तीय पोषण करने का निश्चय किया गया। इसमें कक्षा 12 के शंकर जोशी, पूजा राणा, कु. संजना, कु.लता वर्मा, कु.खुशी, कु.रिया सेन, कु. वैशाली सैनी एवं वंश गम्भीर, कक्षा 11 की अंजली कैंतुरा, हर्ष शर्मा व कु.आरती चंदेल, कक्षा 10 की कु.कनक, कु. राखी शर्मा, सुमित सैनी, कु. दीक्षा दत्ता, कु.हिमांशी धीमान, कक्षा 9 के सौरव पाण्डेय, कक्षा 8 के ऋद्धि गम्भीर, कक्षा 4 की स्नोहि गिरी, कक्षा 2 की राखी ठाकुर और गुड्डी गिरी के नाम शामिल हैं। 20 सितंबर से इन विद्यार्थियों का शैक्षिक शुल्क बैंक चेक द्वारा जमा करवाना प्रारम्भ किया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!