अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 157 रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरियों के लिए कुछ दिनों से लगातार भर्तियां निकल रही हैं। राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 157 रिक्त पद की विज्ञप्ति जारी है। पांच विभागों के इन 157 पदों के लिए इसी माह 12 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ होगी। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गयी घोषणा का अनुपालन करते हुए अब किसी भी आवेदन के लिए आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जिन रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है उसके प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक के 109 पद, कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स व कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 16, जनजाति कल्याण विभाग में 15 पद, उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में लाइनमैन का एक, लघु सिंचाई विभाग में सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 13 व उरेडा में तकनीकी सहायक के तीन पद पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण काल के कारण अधिकतम आयु वर्ग में एक वर्ष की छूट दी गई है। किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) भरना अनिवार्य है। भर्ती संबंधी समस्त जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!