कार्बेट टाइगर रिजर्व में वनकर्मी पर बाघ का हमला

उत्तराखण्ड में कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ की अदनाला रेंज में साथियों के साथ गश्त पर निकले वन श्रमिक पर बाघ ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन दरोगा जीतेंद्र नेगी के नेतृत्व में पांच कर्मियों का दल अदनाला रेंज से मुंडियापानी बीट के हलगढ़ी कक्षा संख्या 12 में गश्त पर गया हुआ था। इस दौरान एक साथ आगे.पीछे चल रहे वनकर्मियों में से बीच में चल रहे संपूर्णानंद पर झाड़ी से निकलकर एक बाघ ने हमला कर उसे नीचे गिरा दिया मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने शोर मचाना शुरू किया तो बाघ वनकर्मी को छोड़कर जंगल में भाग गया। लेकिन धटना के घबराये वनकर्मी सभल भी नहीं पाये थे कि बाघ ने पुनः लौटकर कर संपूर्णानंद पर दुबारा हमला कर दिया। बाघ उनके उसके पैर को अपने जबड़े में जकड़ कर झाड़ियों की ओर खींचने लगा। जिस पर दूसरे वनकर्मियों ने एक पल भी गंवाये बिना हवाई फायरिंग शुरू कर दी, फायरिग की आवाज सुनकर बाघ के हमले से संपूर्णानंद की जान तो बच गयी लेनि वह बुरी तरह जख्मी है। टाइगर रिजर्व से सटे गांवों और आबादी क्षेत्रों के निवासी क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही बाघ की चहलकदमी से दहशत में है। अब गांव वालों के साथ वनकर्मी भी अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!