देहराूदन से पांवटासाहिब और चंडीगढ़ सफर होगा और आसान, 1093 करोड़ का बजट मंजूर

उत्तराखण्ड में देहरादून से हिमाचल के पांवटासाहिब जाने वाले हाईवे के चौड़ीकरण से अब पांवटा साहिब का सफर और आसान हो जायेगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1093 करोड़ रुपये का बजट मंज़ूर हो गया है। देहरादून से पांवटा साहिब तक का रास्ता जब 4-लेन होने के बाद इस दूरी को तय करने में 30 से 40 मिनट का समय बचेगा। एनएचएआई  के अनुसार अगले तीन महीनों के भीतर शुरू हो सकता है और इसे पूरा होने में अगले दो साल तक का समय लग सकता है। इस रास्ते के 4 लेन होने से हिमाचल प्रदेशऔर चंडीगढ़ के साथ उत्तराखंड की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। 2007-08 में जब यह नेशनल हाईवे बनाया गया था, उसके बाद इस रास्ते को टू लेन में विकसित किया गया था। वर्ष 2018 में एनएचएआई ने टेंडर निकालकर इस मार्ग को चौड़ा किए जाने के बारे में विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट मंगवाई थी। फिलहाल यह रास्ता 41 किमी लंबा है और 10 मीटर चौड़ा है। स्वीकृत बजट से निर्माण कार्य किए जाने के बाद इसकी चौड़ाई 20 मीटर तक हो जाएगी।
बागेश्वर से कंगारचिना रोड को दो लेन रोड में विकसित करने के लिए 472.23 करोड़ रुपये का बजट केंद्रीय मंत्रालय ने मंज़ूर कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए उत्तराखंड की इस सड़क को चौड़ा किए जाने के लिए बजट मंज़ूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!