मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक

देर रात किसी अज्ञात हैकर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर एकाउंट को हैक कर लिया। हैकर ने सबसे पहले प्रोफाइल में लगी तस्वीर को बदला। इसके बाद ब्ल्यूबेजर नाम के ट्वीटर हैंडल के स्क्रीनशॉट को जिफ फॉर्मेट में शेयर किया गया। इस स्क्रीनशॉट वाले ट्वीट को प्रोफाइल में पिन ट्वीट भी किया गया ताकि यह सबसे ऊपर दिखाई दे। यहां तक कि प्रोफाइल में पीछे लगी तस्वीर को भी बदल दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीटर अकाउंट के हैक होने की खबर लगते ही इसे रीस्टोर करने की कवायद शुरू हो गई थी। तकनीशियनों की करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्विटर रिस्टोर हो पाया।
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय का अकाउंट हैक होने की जानकारी का पता चलने पर ट्विटर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट लेकर यूपी पुलिस, एनआईए, साइबर दोस्त, यूपी सरकार, केंद्र सरकार, ट्विटर इंडिया आदि को टैग करते हुए शेयर करना आरंभ कर दिया था। जिससे सारी एजेंसियां हरकत में आ गयी। अब साइबर सुरक्षा के लिए और अधिक एहतियात बरतते हुए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हरकत कहां से और किसके द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!