उत्तराखंड: रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए एंबुलेंसों पर लगाई जाएगी जीपीएस

काफी समय पहले उत्तराखंड में मरीजों को लाने और ले जाने वाली एंबुलेंसों पर जीपीएस लगाने का फैसला लिया गया था। लेकिन यह अभी तक भी पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया। कई एंबुलेंसों ने अभी तक जीपीएस नहीं लगवाया है। इस प्रक्रिया में तेजी जाने के लिए राजधानी दून और आसपास के इलाकों में एंबुलेंस पर जीपीएस लगाने हेतु विशेष अभियान चलेगा। जिसके तहत सभी एंबुलेंस पर जीपीएस लगाई जाएगी ताकि उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके। आरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें इसकी जांच करेंगी। सभी एंबुलेंसों की निगरानी करने, उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग से इमरजेंसी की स्थिति में इस बात पर नजर रखी जा सकेगी कि एंबुलेंस कितनी देर में अस्पताल पहुंचेगी? जीपीएस के माध्यम से एंबुलेंस के अस्पताल पहुंचने तक समुचित उपचार की तैयारियां की जा सकेंगी, इससे मरीजों को जल्दी उपचार उपलब्ध हो सकेगा। मरीज को उठाने के बाद एंबुलेंस के रास्ते में अनावश्यक रूप से रूकने या होने वाले विलंब पर भी नजर रखी जा सकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!