उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति ने खटीमा और मसूरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने खटीमा व मसूरी गोलीकांड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज 22 वर्षों के बाद भी खटीमा मसूरी व रामपुर तिराहे गोलीकांड के किसी भी दोषी को राज्य की कोई भी सरकार सजा नहीं दिला सकी और किसी भी सरकार द्वारा न्यायालय में ठोस पैरवी नहीं की गई
इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश जोशी जी ने कहा कि इन 22 वर्षों में राज्य की सभी सरकारों के मंत्रियों व उनके चहेतों ने लूट खसोट की तथा अपने-अपने चहेतों को रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए पलायन आयोग बनाया गया जबकि राज्य बनने के बाद से पलायन और तेजी से जारी है कोई मुख्यमंत्री अपने ब्रांड की शराब को प्रमोट करता रहा और कोई धार्मिक स्थल के समीप शराब की फैक्ट्री खुलवाता रहा सतीश जोशी ने कहा कि जिन विधानसभा अध्यक्षों और मंत्रियों का दायित्व राज्य का विकास और प्रतिभावान बेरोजगारों को रोजगार देना था वह सब अपने-अपने स्वार्थों में लिप्त रहे, राज्य की ऐसी दशा व दिशा देखकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की आत्माएं रो रही होंगी। श्री जोशी ने कहा मुख्यमंत्री धामी जी अब तक की सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराने से कतरा रहे हैं छोटी मछलियां पकड़ी जा रही है जबकि बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने राज्य के बेरोजगारों के हित में राज्य गठन के बाद से अब तक सभी विभागों में हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमोद कुमार डोभाल,आनंदमणि नौटियाल,कामरेड साकेत,ख्यात सिंह रावत,भोपाल सिंह बिष्ट,ललिता सिंह रावत,भगवान जोशी,मोहनलाल नवानी,प्रताप सिंह थपलियाल,कालूराम जयपुरिया,जगमोहन सिंह नेगी,रमेश मंमगाई,सुरेंद्र प्रसाद बौंठियाल,विजय पाल सिंह,विष्णु दत्त सेमवाल, मदन मोहन सिलस्वाल,एस एस रावत,अजब सिंह चौहान,मीरा रतूड़ी,मीना ठाकुर,अंजू उप्रेती,सुरेंद्र प्रसाद मुलासी,मंगली देवी रावत,पुष्पा चौहान,रणजीत सिंह रावत गोदाम्बरी रावत,गिरीश ध्यानी,गिरीश भट्ट,कमला पांडे,दिनेश चंद्र धीमान,भगवान सिंह चौहान,जसवंत सिंह बिष्ट, श्रीमती विजय जोशी, एल एम जोशी, भुवनेश्वरी भट्ट,दिनेश भट्ट,शूरवीर सिंह राणा,घनश्याम मिश्रा,सावित्री बिष्ट,मदन सिंह बिष्ट,जे पी बूडाकोटी,शशि भूषण घिल्डियाल,वीरेंद्र घिल्डियाल,आशु बड़थ्वाल,मधु रतूड़ी, कामरेड महेंद्र सिंह वर्मा,अनिल सती,योगेश श्रींगवाल,कमला नेगी,प्रतिमा बहुगुणा,ओपी कुकरेती,गोपाल जोशी,एमएस नेगी आदि उपस्थित रहे।