सेना की ‘अग्निपथ स्कीम’ को लेकर बिहार में आगजनी और ट्रेनों पर पथराव
केंद्र सरकार द्वारा हाल में ही घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में लेकर बिहार के युवाओं ने बवाल शुरू कर दिया है। मुजफ्फरपुर और बक्सर में युवाओं द्वारा सड़कों पर उतर कर आगजनी व प्रदर्शन करने की सूचनाएं आ रही हैं। कई जगहों पर चक्का जाम किये जाने की खबरें भी हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा जहां बक्सर के रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की गई वहीं इस दौरान स्टेशन से गुजर रही ट्रेनों पर आंदोलनकारी छात्रों ने पथराव भी किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाना गलत है। इस योजना से नाराज प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनो सेना प्रमुख ने राजधानी दिल्ली में इस स्कीम का ऐलान किया था। इसके मुताबिक साढ़े 17 साल के युवा को 21 साल की उम्र तक अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती किया जाएगा और इनमें से 25 प्रतिशत युवाओं को सेना में आगे की नौकरी के लिए चुना जाएगा बाकी अग्निवीरों को 4 साल के कार्यकाल के बाद 11 लाख रुपये का एकमुश्त पैकेज देकर विदायी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ प्रदर्शनकारी पिछले 2 सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। इनमें से कुछ छात्र तो अपना मेडिकल भी करवा चुके थे और परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वहीं कुछ छात्रों ने तो परीक्षा भी दे दी थी और परिणाम का इंतजार कर रहे थे। केंद्र सरकार द्वारा हाल में ही घोषित अग्निपथ योजना से इन्हें झटका लगा है। जिसके विरोधस्वरूप प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आये।