साइबर अपराध पर डीपीएस दौलतपुर में कार्यशाला

विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की भी जानकारी दी

बहादराबाद (हरिद्वार)। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा पूजा शर्मा के संयोजन में डीपीएस दौलतपुर में शनिवार को साइबर क्राइम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘युवाओं को नशीली दवाओं, यातायात और साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में वक्ताओं ने ड्रग्स से दूर रहने एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस दौरान साइबर अपराध से सावधान रहने को भी सचेत किया। वक्ताओं ने बताया कि जागरूकता ही साइबर क्राइम को रोकने का हथियार है। वहीं यातायात के नियमों का एक उल्लघंन भी खतरनाक साबित हो सकता है। हमे दोनों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जागरूकता समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध वकील ललित मिगलानी, एसपी क्राइम मनोज कत्याल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, डीएसपी हरिद्वार नीहारिका सेमवाल बतौर मुख्य वक्ता मजूद थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल, प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, हरिद्वार के एआरटीओ रत्नाकर सिंह, सिद्धार्थ प्रधान, अर्चना शर्मा, रियाज अली, नितेश शर्मा, दीपक कुमार, शक्ति सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे। प्रधानचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने समिति के सभी सदस्यों तथा वक्ताओं का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!