लखबीर हत्या के मामले में 2 और आरोपी निहंगों का सरेंडर

सिंघु बॉर्डर पर हुई लखबीर सिंह की हत्या के मामले में आरोपी सरबजीत सिंह के आत्मसमर्पण के बाद 2 और आरोपी निहंग भगवंत और गोविंद प्रीत ने सरेंडर कर दिया है। इससे पहले दूसरे निहंगों ने फूलों की बारिश और माला पहनाकर इस हत्याकांड पर उनका सम्मान किया। पुलिस अब उनसे अलग-अलग पूछताछ कर दूसरे आरोपियों के बारे में सुराग लगाने में जुटी है। हत्या के मामले में पुलिस के दबाव के चलते ही आरोपियों ने सोनीपत पुलिस के सामने सरेंडर किया है। गौरतलब है कि पंजाब के तरनतारन के गांव चीमा खुर्द के लखबीर सिंह (35) पर धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का आरोप लगाकर शुक्रवार तड़के हत्या कर दी गई थी। निहंगों ने वीडियो वायरल कर धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का आरोप लगाकर युवक की हत्या करना स्वीकार किया था। पुलिस टीमों ने अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश तेज कर दी है। लेकिन अभी तक उसने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!