अग्निपथ स्कीम : तिरुपति रेलवे स्टेशन को उड़ाने की सजिश रचने वाले गिरफ्तार, कई अन्य की भी धरपकड़
अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रही सिंहसक घटनाओं के बीच पुलिस ने तिरुपति रेलवे स्टेशन उड़ाने की साजिश रच रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति रेलवे स्टेशन को उड़ाने का षड़यंत्र करने वाले दोनों ही युवक सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे थे और फिजिकल पास कर लिया था। इन लोगों की पहचान राजेश और रूपेश के रूप में हुई है। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद इन दोनों ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बनाए और इसमें हिंसक विरोध के मैसेज वायरल किए। ये लोग तिरुपति जिले के यारावरिपालेम के रहने वाले हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस सूचना मिली थी कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कुछ नौजवानों को भड़काया जा रहा है और तिरुपति रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है। इस मामले में पुलिस ने सुरागकशी करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर जांच में यह भी पता चला कि कुछ सेना भर्ती कोचिंग एजेंसियों ने भी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होने के लिए मैसेज दिए थे। जिसमें पेट्रोल के डिब्बे ले जाने का संदेश भी शामिल था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है और 44 लोगों के पास से मोबाइल बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया है। जब इन लोगों के मोबाइल को खंगाला गया तो इसमें 7 ग्रुप ऐसे मिले जो संदिग्ध थे। इन ग्रुप्स में हिंसात्मक मैसेज किए गए और 17 जून को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पेट्रोल बम के साथ इकट्ठा होने की भी बात कही गई। पुलिस के मुताबिक इस षणयंत्र के पीछे सेना भर्ती कोचिंग सेंटर्स का हाथ है जो नौजवानों को भड़काने का काम कर रहे हैं।