अंतरराज्यीय चिडिया गिरोह से जुड़े पांच गिरफ्तार, हरिद्वार होते हुए पहुंचे थे देहरादून

देश के विभिन्न राज्यों में शादी समारोह, मेलों और भीड़भाड़ वाली जगह से लोगाों के पर्स और गहने चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के अंतरराज्यीय चिडिय़ा गिरोह के पांच सदस्यों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देहरादून के होटल सनपार्क इन में हुए एक शादी समारोह में दूल्हे की माँ का पर्स गायब होने के बाद पुलिस में की गई शिकायत के बाद यह गिरोह पकड़ में आया है।
यह गिरोह देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा, सहारनपुर, मेरठ, उत्तराखंड के हल्द्वानी, रुद्रपुर, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के प्रमुख शहरों में भी वारदात कर चुका है। गिरोह के सदस्य जब वारदात के लिए शादी समारोह में जाते हैं तो एक बच्चे को भी साथ लेकर जाते हैं। जिससे किसी को उन पर शक न हो। समारोह में सभी महंगे कपड़े पहनकर जाते थेए जिससे कोई उन पर शक नहीं कर पाता था।
राजधानी के एक होटल के मालिक संदीप शर्मा निवासी राजपुर रोड ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि 9 दिसंबर को होटल सनपार्क इन में उनके बेटे की शादी थी। शादी समारोह के दौरान रात में किसी वक्त उनकी पत्नी मधु शर्मा का रुपयों से भरा पर्स चोरी हो गया। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने होटल में जाकर घटना वाली रात की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो समारोह में मौजूद कुछ महिलाओं की हरकतें संदिग्ध प्रतीत हुईं। उनकी फुटेज निकाल ली गई। बीती रोजवाहन चैकिंग के दौरान यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जो कार में नकली नम्बर प्लेट लगाकर वारदात की फिराक में घूम रहा था। तलाशी के दौरान महिलाओं के पास एक लाख पांच हजार रुपये भी मिले। आरोपितों की पहचान सोनू, कामिनी, पिराना, पुष्पा व आरती के रूप में हुई। ये सभी मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के ग्राम कडिया के रहने वाले हैं।
यह गिरोह पिछले कई दिन से हरिद्वार में था। नौ दिसंबर को उन्होंने हरिद्वार में भगवान सिंह नाम के शख्स से उसकी कार किराये पर ली और देहरादून आ गए। यहां कचहरी के पास होटल कम्फर्ट में किराये पर कमरा लिया। रात में वह कार से होटल सनपार्क इन पहुंचे। वहां दूल्हे की मां फोटो खिंचवाने के लिए गई तो मौका पाकर उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 1.15 लाख रुपये थे, जिसे आरोपितों ने आपस में बांट लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!