IRCTC News: नहीं कटवा पाएंगे ट्रेन टिकट, 7 दिनों तक सेवा बन्द, जाने कारण

IRCTC News, Indian Railway News: अगर आपको ट्रेन से कहीं जाना है और उसके लिए आप टिकट कटाने जा रहे हैं या कटाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. अगर इस खबर के पढ़े बगैर आप सीधे टिकट कटाना शुरू कर देते हैं, तो आपको मुश्किलें पेश आ सकती हैं. अगर यकीन नहीं आता, तो रेल मंत्रालय की ओर से दी गयी इस जानकारी को पढ़ लें.

रेलवे ने कहा है कि 14 नवंबर (रविवार) की रात 11:30 बजे से सोमवार सुबह 5:30 बजे तक ट्रेन के टिकट की बुकिंग (Train Ticket Booking) बंद रहेगी. इस दौरान पीआरएस सेवाएं (टिकट रिजर्वेशन, करंट बुकिंग, टिकट रद्द कराना, पूछताछ सेवाएं आदि) पूरी तरह से बंद रहेंगी. पीआरएस सेवाओं को छोड़कर सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से चली रहेंगी. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने एक बयान जारी कर रविवार को कहा कि 14 और 15 नवंबर की दरम्यानी रात से 20 और 21 नवंबर की दरम्यानी रात तक ये सेवाएं बाधित रहेंगी. रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) सेवाएं हर दिन 6 घंटे तक बाधित रहेंगी. कोरोना (Coronavirus) काल से पहले की स्थिति में लौटने के लिए कुछ काम चल रहा है, जिसकी वजह से यात्री सेवाएं बाधित हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!