पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी : रवि बहादुर

विधायक रवि बहादुर ने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख और राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार जनपद इकाई के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रवि बहादुर ने नवनिर्वाचित कार्यवारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं। यह समाज का एक ऐसा वर्ग है जो हमारे अच्छे काम की तारीफ करता है तो गलतियां होने पर उस ओर हमारा ध्यान भी आकर्षित कर सुधारवादी कदम उठाने के लिये चेताता भी है। जिससे हम अपने स्वयं के कार्यों में सुधार लाते हैं।
उन्होंने कहा कि इसीलिये मैं आज मीडियाकर्मियों के बीच में आकर स्वयं को भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि यहां से मुझे कुछ नया सीखने और समझने का अवसर मिलेगा। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वे जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्षरत रहे हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों की विभिन्न लंबित मांगों और समस्याओं को राज्य सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वे पत्रकारों की समस्याओं को विधान सभा में भी उठायेंगे। इस पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने उनके समक्ष राज्य में हो रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं और पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही उत्तराखण्ड से प्रकाशित लघु, मध्यम और मझोले समाचार पत्रों के हितों के संरक्षण के लिए प्रयास करने को कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 हरिनाराण जोशी ने पत्रकार और पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की सिद्धांतवादी पत्रकारिता के उद्धेश्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सामाजिक सरोकारों के जुड़ कर किस तरह पत्रकारों द्वारा समाज के निर्माण में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाई जानी चाहिए यह अगर किसी को देखना और सीखना है तो इस संगठन से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में आज हर कोई पत्रकार है। लेकिन नैतिक मूल्यों के साथ जो पत्रकारिता कर रहे हैं उनकी समाज में अलग पहचान है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स को अपने सिद्धांत के इसी पथ का निरंतर अनुसरण करते रहना चाहिये।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अरूण कुमार मोगा ने कहा कि नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स सदैव पत्रकार हितों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि संगठन ने भीड़तंत्र के बजाय हमेशा अपने उद्धेश्यों पर पत्रकार हितों के काम करने पर ध्यान दिया है।
शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने पहले क्रम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार पाल एवं महासचिव पद पर राहुल शर्मा को शपथ दिलाई। दूसरे क्रम में संजु पुरोहित ने कोषाध्यक्ष, चौ0 महेश सिंह और सत्यापाल मलिक ने उपाध्यक्ष, नवीन पाण्डे ने सचिव, अश्वनी धीमान ने संगठन मंत्री, नवीन कश्यप ने प्रचार मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद श्री विक्रम सिंह सिद्धु, हरिनारायण जोशी, सुदेश आर्या, विनोद चौहान, सुनील शर्मा, राजवेन्द्र, अकरम फारूकी ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता का पोषक बनकर पक्षपात, अनुराग या द्धेष के बिना पत्रकार हित में कार्य करने की शपथ ली।
इससे पूर्व यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि विधायक रवि बहादुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. हरिनाराण जोशी, यूनियन के प्रदेश महासचिव अरूण कुमार मोगा एवं अनिल भास्कर का माल्यार्पण कर अभिनन्नदन किया। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धु एवं महासचिव सुदेश आर्या को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा उनके शानदार कार्यकाल के लिये प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष संचालन समिति के सदस्य एवं वरि0 पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने किया। कार्यक्रम में भगवती प्रसाद गोयल, रितु मोगा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!