अब हरिद्वार के बजाय योगनगरी ऋषिकेश से चलेंगी 5 ट्रेने

धर्म नगरी हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे एक अक्टूबर से 5 ट्रेनों को अब हरिद्वार के बजाय योगनगरी ऋषिकेश से संचालित करेगा। हरिद्वार सिर्फ पासिंग स्टेशन होगा। जहां इन ट्रेनों का ठहराव केवल 5 मिनट का होगा। हरिद्वार के बजाय योगनगरी से संचालित होने वाली ट्रेनों में हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, हरिद्वार-अहमदाबाद योग एक्सप्रेस, हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस, हरिद्वार-कटरा एक्सप्रेस और अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। उनकी समय सारिणी 30 सितंबर तक जारी हो जायेगी। हरिद्वार-दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54471-54472 और 54475-54476 पैसेंजर ट्रेन भी पहली अक्टूबर से एक्सप्रेस हो जाएगी। इस ट्रेन का नंबर बदल कर 04303-04304 और 04305-04306 हो जाएगा। रेलवे प्रशासन एक अक्टूबर से इन सभी ट्रेनों के परिचालन की तैयारी में जुटा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि धर्मनगरी हरिद्वार में वर्षभर देश-विदेश से बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों द्वारा आते-जाते हैं। भीड़ के कारण हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेनों की सफाई कराने और ट्रेनों को वापस चलाना कठिन होता है। योगनगरी स्टेशन पर ट्रेनों की सफाई आदि का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!