कुमाऊँनी एकता समिति ने हर्षाेल्लास से मनाया अपनी लोक संस्कृति का समृद्ध ‘हरेला पर्व’
तरूण वाणी ब्यूरो, हरिद्वार
कुमाऊंनी एकता समिति शिवालिक नगर द्वारा कुमाऊंनी लोक संस्कृति की समृद्ध परंपरा पर आधारित पर ’हरेला पर्व’ शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र. फेस वन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरेला पर्व के महत्व एवं नई पीढ़ी में पर्वों के संस्करों के प्रचार.प्रसार की आवश्यकता पर चर्चा. परिचर्चा की गई। सामुदायिक केंद्र फेस. वन के परिसर में फलदार, फूलदार, छायादार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। कुमाऊंनी समाज के परिवारोंए जिनमें बच्चे युवा, मातृशक्ति एवं बुजुर्गों द्वारा उल्लासपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
मातृशक्ति ने कुमाऊंनी पारंपरिक परिधान पिछौड़ा धारण कर अपनी समृद्ध सांस्कृति का परिचय दिया। संगोष्ठी के पश्चात समस्त आगंतुकों द्वारा जलपान ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, महासचिव भुवन भट्ट, सचिव ललित मोहन जोशी, निशा पुजारी, ज्योति भट्ट, निधि पंत, पूजा कांडपाल, पुष्पा चौहान, मीना पंत, सुनीता जोशी, श्रृष्ठि कांडपाल, सतीश पाठक, मनीष पंत, मनोज पंत, राधेश्याम उपाध्याय, दिनेश कांडपाल, कमल पंत, पीयूष भट्ट, अनिल पंत, करूणेश जोशी, जीवन भट्ट, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, विपिन पुजारी आदि अनेक बुद्धिजीवी और संभ्रांत लोक उपस्थित रहे।